Translate

गुरुवार, 19 अप्रैल 2012

घिनौना अपराध बलात्कार

                   आखिर हमारे समाज को क्या होता जा रहा है? हमारा समाज आज गन्दा होता जा रहा है और इसमें गन्दगी कुछ बुरे और दबंग लोग फैला रहे हैं, जो कमजोर कानून  की वजह से बच रहे हैं आज अच्छाई की जगह बुराई पनप रही है और जो इंसान अच्छे के मार्ग पर चलना चाहता है उसको ये समाज को दुश्मन बाधा पहुँचाते हैं, यहाँ तक की उस बेचारे  की हत्या कर देते है और हमारा कमजोर, जर्जर और पुराना हो चुका कानून उस अपराधी का कुछ भी नहीं कर पाता है (सबूतों और गवाहों के ना होने पर ), इसी के कारण अपराध और बलात्कार की घटनाये दिन प्रतिदिन बढती जा रही हैं।
हवस का भूखा भेड़िया/जानवर, और अपनी लाज बचने की कोशिश करती ये नारी 
                  समाज में ना जाने बलात्कार की ये प्रवत्ति क्यों बढ़ रही है, इसका क्या कारण है, क्या उपाय है और क्या सजा होनी चाहिए इस पर न कभी सरकार ने ढंग से गौर किया है ना हमारे बुद्धिजीवियों ने और ना ही लोकतंत्र का चौथा खम्भा कहे जाने वाले मीडिया ने और ना ही इसका कठोर निदान निकाल पाया है। अर्थात इसका कोई समुचित निदान अभी तक नहीं मिला या नहीं लागू हो पाया है।

रविवार, 25 मार्च 2012

जल की दशा और महत्व

जल का महत्व :

जल हमारे जीवन और प्रकृति के लिए बहुत जरुरी है, इसके बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। हम लोग बिना कुछ खाए पिए कई दिनों तक रह सकते हैं पर बिना जल के १-२ दिन से ज्यादा जीविन नहीं रह पाएंगे। मनुष्य में शरीर में जल की मात्र ७०% होती है, धरती का ७०.९% भाग जल से घिरा है, लेकिन ये जल खारा होने के कारण पीने के योग्य नहीं है। धरती पर उपलब्ध समस्त जल का १.७% हिस्सा भूमि में पाया जाता है जिसे भूमिगत जल कहते हैं और यही जल हम अपने दैनिक उपयोग में प्रयोग और बेकार करते हैं। दुनिया के 1.4 अरब लोगों को पीने का शुद्ध पानी नहीं मिलता है। 
प्यासे लोगों से ज्यादा कौन इसके महत्व को समझ  सकता है !

पृथ्वी पर पैदा होने वाली सभी वनस्पतियां भी जलजन्य है। आलू में और अनन्नास में 80 प्रतिशत और टमाटर में ९५% पानी है। पीने के लिए मानव को प्रतिदिन कम से कम पांच लीटर और पशुओं को 50 लीटर पानी चाहिए। जल का महत्व तो वही जान सकता है जिसको जल मिलने में बहुत कठिनाई होती है, ये उन लोगों को अच्छी तरह से पता है जो कई किलोमीटर चलकर बस कुछ लीटर ही जल अपने घर को ला पाते हैं। अतः हम कह सकते हैं की जल के बिना हमारा जीवन बेकार या अधूरा है ।

जल का दुरूपयोग : 

गुरुवार, 22 मार्च 2012

बेरोजगारी भत्ता, अच्छा या बुरा ?

        उत्तर प्रदेश मे 2012 के चुनाव मे मुलायम सिंह यादव के दल समाजवादी पार्टी को भारी बहुमत मिला जिसका एक कारण युवाओ का इस पार्टी मे झुकाव रहा, और इसके भी कई कारण रहे पर बेरोजगारी भत्ता प्रमुख कारण था. 
सेवायोजन कार्यलय मे पंजीकरन के लिये बेरोजगार युवाओ की लम्बी कतार